Mangal font Typing | ARO Typing | RO Typing Test | Computer Typing | Hindi Typing
हेलो दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है आज हम आपको सरकारी नौकरी में जिस टाइपिंग की आवश्यकता होती है उसके बारे में पूरा डिटेल में आपको बताने वाले हैं आज के समय में जितनी भी नौकरी आ रही है उनमें टाइपिंग मांगा जाता है और वह टाइपिंग मंगल फोंट टाइपिंग होती है तो चलिए जानते हैं की मंगल फोंट टाइपिंग क्या हैमंगल फोंट टाइपिंग | Mangal Font Typing | Devnagri Mangal font
मंगल फोंट टाइपिंग को स्क्रिप्ट टाइपिंग भी कहा जाता है या इसे देवनागरी टाइपिंग भी कहते हैं कुछ लोग इसे इंटरनेट वाली टाइपिंग भी कहते हैं तो नाम चाहे जो भी हो मंगल फोंट एक स्क्रिप्ट टाइपिंग है या फॉन्ट आपके कंप्यूटर में पहले से मौजूद है इसे माइक्रोसॉफ्ट ने फ्री में उपलब्ध कराया है इसे अलग से आपने कंप्यूटर में डालने की आवश्यकता नहीं होती हैमंगल फोंट कैसे install करें | How to Install mangal fontदोस्तों मंगल फोंट को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है चाहे आप इसे Windows 7 में इंस्टॉल करना चाहते हो या Windows 10 में दोनों तरीकों को हमने वीडियो में बताया है तो वीडियो को देख कर के स्टेप बाय स्टेप अपने कंप्यूटर में मंगल फोंट को इंस्टॉल करें
Mangal font Install in windows 7Mangal font Install in windows 10
मंगल फोंट टाइपिंग की शुरुआत कैसे करें | How to start Mangal font typing
दोस्तों टाइपिंग हमें दोनों हाथों से करनी होती है नीचे गिर दिए गए पिक्चर में हाथों और कीबोर्ड में कलर कंबीनेशन दिया हुआ है हाथ का कलर और कीबोर्ड का कलर यह दर्शाता है कि हमें किस उंगली से कौन सा की दबाना हैपहले लाइन की टाइपिंग कैसे करनी है नीचे पिक्चर में दिया हुआ है हमें एक उंगली से दो अक्षर भी टाइप करना है जो दो अक्षर बीच में छूटे हुए हैंइसी तरह ऊपर और नीचे की लाइन को टाइप करना है अगर कन्फ्यूजन हो तो कमेंट कर सकते हो इसके अलावा नीचे वीडियो दिया हुआ है आप उसको पूरा देख लो अच्छे से सीख जाओगे अगर आप हिंदी टाइपिंग का नोट्स मंगल फोंट का नोट्स, कुर्ती देव का नोट्स और इंग्लिश टाइपिंग करना का नोट्स डाउनलोड करना चाहते हो तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन से डाउनलोड कर लिजीए
Download Hindi and English Typing Notesदोस्तों हमने टाइपिंग करने का एक मैजिक ट्रिक बनाया है जिसकी मदद से आप 7 से 10 दिन के अंदर टाइपिंग करना शुरू कर देते हैं यह मैजिक ट्रिक से टाइपिंग करने के लिए आपको नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आप टाइपिंग करेंगे टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आप पहली लाइन " ो े ् ि ु चतकरप " फिर Shift वाली लाइन ओएअइउ छथखऱफ इसके बाद Practice Line "चिकु रोते पोओ इच्अप टठफथ" को 1 या 2 दिन तक करेंगे. इसी तरह दूसरे लाइन की प्रैक्टिस उसके बाद तीसरे लाइन की और चौथी लाइन की प्रैक्टिस करनी है जब यह आप चार लाइन की प्रैक्टिस कर लेते हैं तब आपको पांचवें लाइन को एक साथ करना है जो आपको सभी लाइन एक साथ मिलाकर दिया गया है इसके बाद आप शॉर्टकट की की प्रैक्टिस करेंगे शॉर्टकट की प्रैक्टिस करने के लिए आपको Alt के साथ कुछ की को प्रेस करना है और कुछ डिफिकल्ट अक्षर बनाने के लिए शॉर्टकट दिया हुआ है फिर भी अगर आपको कोई कंफ्यूजन होता है तो अब कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज डाल सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगेदोस्तों आपको अपने कंप्यूटर में मंगल फोंट को डाउनलोड नहीं करना है क्योंकि यह आपके कंप्यूटर में पहले से ही इंस्टॉल है लेकिन मंगल फोंट जैसे बहुत सारे और स्क्रिप्ट हैं जो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं है उन्हें आपको अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना पड़ता है यह फोंट हम कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं यह हमने वीडियो में स्टेप बाय स्टेप दिया है
टाइपिंग में स्पीड बढ़ाने के लिए आपको रेगुलर प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होती है जब आप टाइपिंग कर रहे हो तब आपके आसपास कोई बातचीत ना कर रहा हो टाइपिंग करते समय मोबाइल या किसी ऐसे ही सामान का प्रयोग ना करें जो आपके टाइपिंग स्पीड में रुकावट डालें टाइपिंग करते समय दूसरे से बात ना करें इसके अलावा भी बहुत सारी बातें हैं जो हमने वीडियो में बताया है और स्पीड कैसे आती है टाइप करके दिखाएं भी है
RO and ARO Typing | ARO English Typing | Allahabad High court Typing
टाइपिंग में स्टूडेंट को एक लेटर मिलता है उस लेटर को कंप्यूटर पर उसी फॉर्मेट में टाइप करना होता है यह फॉर्मेट एक विशेष फॉर्मेट में होता है इस फॉर्मेट के साथ-साथ कंप्यूटर में स्पीड में टाइप करना होता है और इस टाइपिंग के लिए आपको एमएस वर्ड आना चाहिए वैसे टाइपिंग ज्यादातर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कराया जाता है इसमें आपको फॉर्मेटिंग कैसे करनी है स्पीड में टाइपिंग कैसे करनी है इससे आपको कीबोर्ड से ही मैनेज करना होता है अगर आप माउस से Setting करने का प्रयास करेंगे तो आपकी स्पीड डाउन हो जाएगी इन सब पूरी बातों को मैंने कई वीडियो में डिटेल में समझाया है और कोर्ट का ऑर्डर भी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में है तो अगर आप RO या ARO की टाइपिंग कर रहे हैं तो आपको आर्डर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर टाइप करें आप चाहे किसी इंस्टिट्यूट में भी टाइपिंग सीख रहे हो तब भी आपको यह आर्डर डाउनलोड करके ही करना चाहिए अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो कमेंट बॉक्स में डालें जवाब हम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे
दोस्तों टाइपिंग से संबंधित अगर आपका कोई सवाल अथवा सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं किसी भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हैं उसके बारे में अगर आपको जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न अवश्य डाले यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद