Cartoon Video making App | कार्टून ऐप क्या होता है
हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की कार्टून ऐप क्या होता है तो आपने बहुत सारे मूवी और कॉमेडी वीडियो देखा होगा यूट्यूब पर और भी बहुत सारे प्लेटफार्म पर इन्हें कैसे बनाया जाता है इसके बारे में भी आपके दिमाग में कई बार क्वेश्चन आया होगा तो आपको बताता हूं कि यह सारे विडीयो कार्टून एप्लीकेशन के द्वारा ज्यादातर बनाए जाते हैं इन्हें बनाने के लिए हम कई एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन (TweenCraft) के बारे में बताने वाला हूं उसके बारे में मैं आपको पूरा डिटेल में समझाऊं गा ।
What is Tweencraft?
दोस्तों Tweencraft एक प्रोफेशनल कार्टून वीडियो मेकिंग एप है इसके द्वारा आप कार्टून और बैकग्राउंड टेक्स्ट को मिक्स करके एक बढ़िया कार्टून वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों को सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर सकते हैं और उनका ढेर सारा प्यार प्राप्त कर सकते हैं।
Tweencraft for pc | Tweencraft को PC या Laptop पर कैसे चलाये?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं लैपटॉप या पीसी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होता है तो इस पर वही एप्लीकेशन चल सकते हैं जो एप्लीकेशन विंडोज के लिए बनाए गए हैं लेकिन विंडोज पर एंड्राइड एप्लीकेशन चलाने के लिए एंड्राइड एम्युलेटर (android emulator) आता है जिसकी मदद से हम अपने लैपटॉप अथवा पीसी पर मोबाइल का कोई भी एप्लीकेशन चला सकते हैं हां कुछ एप्लीकेशन चलाने के लिए कुछ विशेष हार्डवेयर की आवश्यकता होती है एम्युलेटर डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करके हम Tweencraft एप्लीकेशन को चला सकते हैं तो सबसे पहले हम जानेंगे किस प्रकार से विंडोज पर एम्युलेटर डाउनलोड करेंगे ?
Tween craft downloading and using Training on Video
How to download windows 10 emulator bluestack? | windows10 पर एंड्राइड एम्युलेटर ब्लूस्टैक कैसे डाउनलोड करें
यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले
Step1-गूगल में Bluestack सर्च करेंगे
Step2- ब्लूस्टैक की वेबसाइट को ओपन करेंगे
Step3-लेटेस्ट ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर डाउनलोड करेंगे
Step4-ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर को गूगल की ईमेल से रजिस्टर करेंगे
Step5-अब प्ले स्टोर ओपन करेंगे
Step6-Tweencraft एप्लीकेशन सर्च करेंगे
Step7-Tweencraft एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे
Step8-यह एप्लीकेशन कार्टून वीडियो बनाने के लिए अब तैयार हैं
Tweencraft Mode Apk 2021 | Mode Apk download क्यों नहीं करना चाहिए?
दोस्तों यह एक ऐसा एप्लीकेशन होता है जिसको क्रैक सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है एक प्रकार का वायरस Software भी हो सकता है इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने पर वायरस आ सकता है यह फोन के इंफॉर्मेशन को चोरी भी कर सकता है इस प्रकार के एप्लीकेशन को अपने फोन पर इंस्टॉल नहीं करना चाहिए मोड एप्लीकेशन वाटर मार्क फ्री वीडियो बनाने में सक्षम होते हैं फिर भी मेरा सुझाव है कि आप इस प्रकार के एप्लीकेशन अपने मोबाइल में ना इंस्टॉल करें मोड एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है इससे आप थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
क्या Tweencraft free है?
जी हां दोस्तों Tweencraft एप्लीकेशन फ्री में उपलब्ध है लेकिन इसके कुछ विशेष फीचर पेड वर्जन में ही आपको मिलेगा हालांकि कार्टून बनाने के लिए आपको बहुत सारे टूल फ्री में उपलब्ध है अगर आप विशेष फीचर का यूज करना चाहते हैं तो आप पेड वर्जन खरीद सकते हैं
Tweencraft पर आप क्या क्या-2 बना सकते हैं?
ट्विन क्राफ्ट सॉफ्टवेयर में आप सभी प्रकार के कार्टून एप्लीकेशन बना सकते हैं लेकिन इसके कुछ लिमिट्स है जैसे करैक्टर इमेज बैकग्राउंड आदि अगर आप एडवांस लेबल का कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको इसके साथ कुछ अन्य एप्लीकेशन बनाने की आवश्यकता होगी
FAQ for Tweencraft पर अकसर पुछे जाने वाले सवाल
Tweencraft app को आनलाइन चला सकते हैं?
जी नहीं अभी इस प्रकार का कोई प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है जहां पर आप इसे बिना इंस्टॉल किए हुए ऑनलाइन ही प्ले कर पाए फ्यूचर में ऐसा हो सकता है
Tweencraft for windows 7?
इसके लिए सबसे पहले अपने विंडोज पर ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके प्ले स्टोर से ट्विन क्राफ्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें
ब्लूस्टैक इंस्टॉल करने के लिए हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स क्या है?
Ram 4 GB
HDD 20 GB free
2.0 Ghz processor (I3, I5 and ....)
Minimum Graphic card 2 Gb or above
इसे भी पढें :
File Share करे Laptop to pc and Pc or Laptop to Mobile
Mobile 5 मिनट में मोबाइल को सीसीसी टी0वी कैमरा बनाना सीखे
आज आपने क्या सिखा?
उम्मीद है के आपको Tweencraft app को PC पर कैसे चलाये समझ आ गया होगा. यह बहुत ही आसान है. बस आपको कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. अगर आपको इसी संबधित कोई भी जानकारी चाहिए, आप मुझे पूछ सकते हो. जितना हो सके में हेल्प करने की कोसिस करूँगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो उसे अपने दोस्तों के साथ Tweencraft app को PC पर कैसे चलाये शेयर करे और उन्हें भी अपना Cartoon Video बनाने में मदद करे.