Tally Prime Information in Hindi – टैली प्राइम क्या है ?
सभी लोग चाहते हैं कि टैली कंपनी अपने प्रोडक्ट को कुछ इस तरह से बनाएं कि इसका उपयोग हम अपने लैपटॉप पीसी और मोबाइल पर भी कर सके लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया था लेकिन अब टेली कंपनी ने टैली ईआरपी 9 की जगहटैली प्राइम सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया है यह सॉफ्टवेयर टैली ईआरपी नाइन से बहुत ही एडवांस सॉफ्टवेयर है इसका लुक भी टैली कंपनी ने चेंज कर दिया है और बहुत सारे नए फीचर को ऐड कर दिया है जो टेली प्राइम को अपने आप में एडवांस बना देता हैलेकिन अभी भी टैली प्राइम को मोबाइल अप पर चलाने के लिए टैली कंपनी ने कोई एप्लीकेशन लांच नहीं किया है इसे अभी हम लैपटॉप और डेक्सटॉप पर चला सकते हैं।
टैली प्राइम View
टैली प्राइम View टैली ईआरपी 9 से पूरी तरह से बदला हुआ है इसका स्टार्टअप आपको बिल्कुल नया लगेगा इसका गेटवे ऑफ़ टैली स्क्रीन पूरी तरीके से चेंज हो गई है दिल्ली में नीचे की पट्टी पर दिए जाने वाले शॉर्टकट्स को हटा दिया गया है जिसमें कैलकुलेटर शामिल हुआ करता था अब दिल्ली में एक नया मीनू बार जोड़ दिया गया है जिस पर स्पेशली गोटू ऑप्शन ऐड किया गया है इसकी मदद से हम डायरेक्टली किसी भी रिपोर्ट पर पहुंच सकते हैं और भी बहुत सारे टैली प्राइम की यूआई चेंज किए गए हैं डिजाइन
टैली प्राइम कीबोर्ड शॉर्टकट
टैली प्राइम कीबोर्ड शॉर्टकट बहुत सारे बदल दिए गए हैं जिसमें Alt+f3 के द्वारा जो काम होता था अब वह F1 के द्वारा होगा ऐसे ही कॉपी पेस्ट का शॉर्टकट भी चेंज कर दिया गया है टैली बहुत सारे नए शॉर्टकट की लेकर के आया है इन सभी शॉर्टकट की की लिस्ट हम आपको टैली प्राइम शॉर्टकट की नाम से पोस्ट डालेंगे जहां पर आपको सभी शॉर्टकट की मिल जाएंगे.
टैली प्राइम में टैली का Logo
टैली प्राइम में टैली का Logo बदल दिया गया है और लोगों पूरी तरीके से चेंज कर दिया गया है देख करके आपको ऐसा लगेगा जैसे यह टैली का Logo है ही नहीं टैली के Logo में समय-समय पर परिवर्तन होता है किंतु इतना बड़ा अपडेशन पहली बार हुआ है मुझे Logo बदलना टैली का अच्छा नहीं लगा आपको कैसा लगा कमेंट जरूर करिएगा